• आईएस से दूर रहें युवा: मखदुम शाह दरगाह

    मुंबई ! ऐतिहासिक मखदुम शाह बाबा दरगाह ने देश के युवाओं से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के प्रपंचों से बचने एवं दूर रहने की अपील की। दरगाह के न्यासी सुहैल खंडवानी ने कहा, “आईएस लोगों को इस्लाम के नाम पर उकसा रहा है। इस्लाम निर्दाेष लोगों की हत्या करना नहीं सिखाता।...

    मुंबई !   ऐतिहासिक मखदुम शाह बाबा दरगाह ने देश के युवाओं से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के प्रपंचों से बचने एवं दूर रहने की अपील की। दरगाह के न्यासी सुहैल खंडवानी ने कहा, “आईएस लोगों को इस्लाम के नाम पर उकसा रहा है। इस्लाम निर्दाेष लोगों की हत्या करना नहीं सिखाता। वह जो कर रहे हैं, इस्लाम की सीख नहीं है। इसीलिए हम युवाओं से अपील करते हैं कि वे आईएस की गतिविधियों से हरसंभव तरीके से दूर रहें।” इस अपील पर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी, अजमेर शरीफ एवं निजामुद्दीन दरगाह के मुख्य पुजारी, रजा अकादमी के संचालक एवं सैकड़ों इमाम तथा धर्मगुरुओं ने हस्ताक्षर किया। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह देश के 1050 इस्लामिक विद्वानों एवं धर्मगुरुओं ने भी लोगों को आईएस से दूर रहने का फतवा जारी किया था।


अपनी राय दें