• दिल्ली में सबसे बड़ी लूट : 22.5 करोड़ के साथ चालक फरार

    नयी दिल्ली ! राजधानी में हुए अबतक के सबसे बड़े चोरी के मामलों में से एक में नकदी ले जाने वाले वाहन का चालक 22.5 करोड़ रुपये ले जा रहे वाहन समेत आज फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना तब हुई...

    नयी दिल्ली  !   राजधानी में हुए अबतक के सबसे बड़े चोरी के मामलों में से एक में नकदी ले जाने वाले वाहन का चालक 22.5 करोड़ रुपये ले जा रहे वाहन समेत आज फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वाहन के सुरक्षा गार्ड ने शौचालय जाने के लिए गाड़ी रोकने को कहा। वाहन चालक ने यू-टर्न लेकर वहीं वापस आने की बात कही लेकिन वह आने के बजाय फरार हो गया। उसकी पहचान प्रदीप शुक्ला के रूप में की गयी है। सूत्रों के अनुसार जब गार्ड बाहर आया तो वहाँ गाड़ी नहीं थी। कुछ देर इंतजार करने के बाद वह समझ गया कि चालक ने उसे चकमा दे दिया है और सारा नकद लेकर फरार हो गया है। उसने तत्काल बैंक के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि यह पैसा एक्सिस बैंक की शाखा में जमा किया जाना था। बाद में जीपीएस लगी इस वाहन को ओखला औद्योगिक क्षेत्र में खोज लिया गया लेकिन पैसे का थैला गायब था। सुरक्षा गार्ड विनय पटेल ने पुलिस को बताया कि वाहन को विकासपुरी से ओखला नकद लाने के लिए किराये पर लिया गया था। पुलिस को संदेह है कि चालक ने इस अपराध में कुछ अन्य लोगों की भी मदद ली है। वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जाँच की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह पिछले साल जनवरी के बाद शहर की सबसे बड़ी चोरी हो सकती है। तब एक कारोबारी से मूलचंद फ्लाइओवर के पास बंदूक की नोक पर 7.69 करोड़ रुपये लूट लिये गये थे।


अपनी राय दें