• किसी को भी हक हासिल नहीं कि आमिर से पाकिस्तान जाने के लिए कहे

    आमिर के समर्थन में आई मुख्यमंत्री ममता : कोलकाता ! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुलकर अभिनेता आमिर खान के समर्थन में सामने आई हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि यह आमिर का हक है कि वह अपनी बात कह सकें, चाहे वह बात 'सही हो या गलत।' उन्होंने कहा कि किसी को भी यह हक हासिल नहीं है कि वह आमिर से पाकिस्तान जाने के लिए कहे। ममता ने कहा, "आमिर ने जो कुछ भी कहा, चाहे वह सही हो या नहीं, वह उनका अपना अधिकार है।"...

    आमिर के समर्थन में आई मुख्यमंत्री ममता


    कोलकाता !  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुलकर अभिनेता आमिर खान के समर्थन में सामने आई हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि यह आमिर का हक है कि वह अपनी बात कह सकें, चाहे वह बात 'सही हो या गलत।' उन्होंने कहा कि किसी को भी यह हक हासिल नहीं है कि वह आमिर से पाकिस्तान जाने के लिए कहे। ममता ने कहा, "आमिर ने जो कुछ भी कहा, चाहे वह सही हो या नहीं, वह उनका अपना अधिकार है।" आमिर ने कहा था कि देश का माहौल ठीक नहीं है। बढ़ती असहिष्णुता की वजह से उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। वह अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं। ममता ने कहा, "उनकी पत्नी ने उनसे कुछ कहा। उन्होंने इस पर बात की। यह उनका लोकतांत्रिक हक था। उनसे देश छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।" बिना नाम लिए भाजपा और आरएएसएस पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि कुछ लोग ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे कि देश केवल उन्हीं का है। ममता ने कहा, "यह हमारा जन्म स्थान है, कर्मस्थान है। किसी को किसी से यह कहने का हक नहीं है कि पाकिस्तान चले जाओ, देश छोड़ दो। हम सभी भारतीय हैं।" तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर धर्मनिरपेक्षता के समर्थन में बोलने के लिए उन्हें जेल जाना पड़े या उनके पीछे केंद्रीय जांच ब्यूरो को लगा दिया जाए तो भी उन्हें कोई समस्या नहीं है। ममता ने कहा, "जब कभी कोई उनके खिलाफ बोलता है, वे सीबीआई जांच की धमकी देते हैं। मैं कह रही हूं कि करा दो। जेल में डाल दो। मुझे कुछ दिन आराम ही मिलेगा। जब तक वे सत्ता में हैं, जो कुछ वे कर सकते हैं, करने दो। लेकिन ध्यान रहे, साहसी होना अच्छी बात है लेकिन दु:साहसी होना नहीं।" उन्होंने कहा कि कई हस्तियों को अपनी बात कहने पर धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खुद उन्हीं के पार्टी के सांसद और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इतने भयाक्रांत हो गए थे कि उनसे बात नहीं करते थे। मिथुन को इतना आतंकित किया गया था। उन्होंने कहा कि अगर असहिष्णुता ने सीमा पार की तो वो लोगों के साथ दिल्ली मार्च करेंगी। ममता ने कहा कि आतंकवाद को किसी धर्म से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई क्या खाएगा और क्या नहीं, यह उसकी अपनी पसंद पर छोड़ देना चाहिए। गोमांस खाने पर कोई किसी को सफाई क्यों दे। ममता ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान गोहत्या रोकने की मांग उठी थी। उन्होंने कहा, "मैं दुर्गा पूजा के दौरान गोहत्या क्यों रोकूं। जिन्हें यह पसंद है, वे पा लेंगे और जिन्हें पसंद नहीं है, वे दूर रहेंगे। जब तक मैं हूं, तब तक मैं ये सब नहीं करने जा रही हूं।"

अपनी राय दें