• 'पटना मेट्रो परियोजना रिपोर्ट मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए शीघ्र भेजी जाएगी'

    पटना । बहुप्रतिक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र ही राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। बिहार के शहरी विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हजारी ने यहां बताया, "मेट्रो परियोजना हमारी प्राथमिकता है। राज्य सरकार जितनी जल्दी हो सके, इसका निर्माण कार्य शुरू करना चाहती है।"...

    पटना । बहुप्रतिक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र ही राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। बिहार के शहरी विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हजारी ने बताया, "मेट्रो परियोजना हमारी प्राथमिकता है। राज्य सरकार जितनी जल्दी हो सके, इसका निर्माण कार्य शुरू करना चाहती है।" हजारी ने कहा कि 'रेल इंडिया टेक्नीकल एंड इकोनोमिक सर्विस' (आरआईटीईएस) ने पिछले साल बिहार सरकार को परियोजना की डीपीआर सौंपी थी। शहरी विकास विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार अब पटना को महानगर घोषित करने के लिए काम कर रही है। इससे मेट्रो परियोजना के काम में तेजी लाने में मदद मिलेगी। शुरुआत में इसके दो रूट होंगे। हजारी ने बताया कि पटना में मेट्रो निर्माण परियोजना का मुआयना करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम की तर्ज पर एक निगम की स्थापना की जाएगी।


अपनी राय दें