• मुझ पर सिर्फ फीफा कांग्रेस प्रतिबंध लगा सकती है : ब्लाटर

    ज्यूरिख । निलम्बित फीफा प्रमुख सैप ब्लाटर ने यह खुलासा करने से इंकार कर दिया है कि फीफा की एथिक्स कमिटि ने उनके खिलाफ आजीवन प्रतिबंध की सिफारिश की ह या नहीं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्लाटर के हवाले से लिखा है, "क्या हुआ है, मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। यह गुप्त है। अगर मैं आपको इसकी जानकारी दे देता हूं तो मैं खराब इंसान बन जाऊंगा।"...

    ज्यूरिख । निलम्बित फीफा प्रमुख सैप ब्लाटर ने यह खुलासा करने से इंकार कर दिया है कि फीफा की एथिक्स कमिटि ने उनके खिलाफ आजीवन प्रतिबंध की सिफारिश की ह या नहीं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्लाटर के हवाले से लिखा है, "क्या हुआ है, मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। यह गुप्त है। अगर मैं आपको इसकी जानकारी दे देता हूं तो मैं खराब इंसान बन जाऊंगा।" ब्लाटर ने यह कहते हुए एथिक्स कमिटि की आलोचना की कि वह उन पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती क्योंकि अब वह भ्रष्टाचार से जुड़ी जांच से सम्बंद्ध हैं। ब्लाटर ने कहा, "मैं फीफा अधिकारी नहीं हूं। मैं कांग्रेस का निर्वाचित अध्यक्ष हूं। अगर कोई मेरे काम करने के तरीके खुश नहीं है तो उसे उस कांग्रेस को सम्पर्क करना होगा, जिसने मुझे चुना है।"


अपनी राय दें