• 'अराजकता दिखा रहे हैं आप विधायक'

    नई दिल्ली ! राजधानी में एक विवाह उत्सव में आम आदमी पार्टी के विधायक की पिटाई वाला मामला अब तूल पकड़ रहा है और भाजपा मामले को आप की अराजकता से जोड़ कर शादी में लाल बत्ती का रौब बता रही है।...

     मुद्दे से भटका रही है आप : ओमप्रकाश शर्मा नई दिल्ली !   राजधानी में एक विवाह उत्सव में आम आदमी पार्टी के विधायक की पिटाई वाला मामला अब तूल पकड़ रहा है और भाजपा मामले को आप की अराजकता से जोड़ कर शादी में लाल बत्ती का रौब बता रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय एवं विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि दिल्ली में जहां एक ओर आम आदमी पार्टी विधायकों की अराजकता, गुंडागर्दी, वीआईपी कल्चर एवं भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार और संगठन में महिलाओं की उपेक्षा करने वाले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और लालू यादव से राजनीतिक रोमांस से उठ रही कुचर्चाओं से बचने के लिए के लिए काल्पनिक महिला अपमान जैसे मुद्दे उठा रहे हैं। उपाध्याय ने कहा कि वीआईपी कल्चर का विरोध करने वाले केजरीवाल के दो विधायक जहां अपनी हेकड़ी के लिए दो परिवारों के विवाह उत्सवों में उत्पात मचा रहे है, वहीं लालू यादव के साथ राजनीतिक रोमांस की कुचर्चाओं ने भी अरविन्द केजरीवाल को व्यथित किया है और अब वे उससे बचने के लिए भी वैकल्पिक रास्ते टटोल रहे हैं। रोहतास नगर से विधायक सरिता सिंह ने जहां पूर्वी दिल्ली में एक विवाह समारोह में आमजनों के साथ-साथ एक पुलिसकर्मी तक से इसलिए हाथापाई की क्योंकि उसने वीआईपी विधायिका से सड़क के बीच खड़ी अपनी गाड़ी हटाने के लिए कहा जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो रहा था।   इस विवाद के कारण विवाह उत्सव में तो विघ्न आया ही स्थानीय पुलिसकर्मियों का भी मनोबल टूटा। पहले ही दो विधायकों अखिलेश त्रिपाठी और संजीव झा द्वारा गाड़ी के ही प्रवेश को लेकर बुराड़ी थाने पर किए गए उत्पात को दिल्ली भूली नहीं थी कि गाड़ी को लेकर ही सरिता सिंह एवं शरद चौहान ने दो आयोजनों में उत्पात मचा कर बताया है कि आप विधायक लाल बत्ती प्रेम से अछूते नहीं है और बेशक वह अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती न लगा रहे हों पर सत्ता के नशे में चूर केजरीवाल दल के विधायकों की मानसिकता लाटसाहब जैसी ही है। ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि विधानसभा में भाजपा विधायक बेशक कम हो लेकिन हमनें लगातार सरकार पर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा के लिए दबाव बनाया है। अल्का लाम्बा विवाद पर उन्होने कहा कि कुछ माह पहले उन्होने नशाखोरी के मुद्दे पर जमुना बाजार, हनुमान मंदिर के निकट का उत्पात किया था और अब विधानसभा में मेरे शब्दों को लेकर मुद्दा बनाया जा रहा है पर क्या केजरीवाल सरकार और सत्ताधारी दल ने अल्का लाम्बा से आज तक पूंछा कि उन्होंन जमुना बाजार पर हुड़दंग क्यों किया गया था?


अपनी राय दें