• शांति वार्ता में शामिल होगा चेतिया

    गुवाहाटी ! उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम(उल्फा) के महासचिव अनुप चेतिया ने शांति वार्ता में शामिल होने की आज पुष्टि कर दी। उल्फा के चेयरमैन अरबिंद राजखोवा ने बताया कि गुवाहाटी केन्द्रीय जेल में मुलाकात के दौरान चेतिया ने इसकी पुष्टि की।...

    गुवाहाटी !   उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम(उल्फा) के महासचिव अनुप चेतिया ने शांति वार्ता में शामिल होने की आज पुष्टि कर दी। उल्फा के चेयरमैन अरबिंद राजखोवा ने बताया कि गुवाहाटी केन्द्रीय जेल में मुलाकात के दौरान चेतिया ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, “उल्फा की केंद्रीय समिति की चेतिया के साथ बैठक सफल रही। उसने शांति की प्रक्रिया से पूरी तरह जुड़ने का वादा किया।” उल्लेखनीय है कि कल दिल्ली में इस बबात हुई बातचीत में शांति वार्ता समर्थक धड़े ने इसमें चेतिया को शामिल करने की माँग की थी। राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भी चेतिया से बातचीत में शामिल होने की अपील की थी। चेतिया को 11 नवंबर को बंग्लादेश से प्रत्यर्पित कर लाया गया था। वह अभी न्यायिक हिरासत में है।


अपनी राय दें