• राहुल की हुई किरकिरी, महंगे पड़े सवाल

    बेंगलुरु ! कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की आज उस समय किरकिरी हो गयी जब स्थानीय माउंट कार्मेल कॉलेज में एक कार्यक्रम में मोदी सरकार की नीतियों को लेकर पूछे गये सवालों का श्रोताओं ने प्रतिकूल जवाब दे दिया। श्री गाँधी ने छात्राओं से बातचीत के दौरान मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए ...

    बेंगलुरु  !  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की आज उस समय किरकिरी हो गयी जब स्थानीय माउंट कार्मेल कॉलेज में एक कार्यक्रम में मोदी सरकार की नीतियों को लेकर पूछे गये सवालों का श्रोताओं ने प्रतिकूल जवाब दे दिया। श्री गाँधी ने छात्राओं से बातचीत के दौरान मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं ‘स्वच्छ भारत’ एवं ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता एवं प्रासंगिकता को लेकर सवाल पूछा जिसका श्रोताओं ने प्रतिकूल उत्तर दे दिया। उन्होंने पूछा कि क्या स्वच्छ भारत अभियान काम कर रहा है तो अधिकांश श्रोताओं ने एकमत से ‘हाँ’ में उत्तर दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष की किरकिरी यहीं नहीं थमी। इसके बाद जब उन्होंने मेक इन इंडिया को निशाना बनाते हुए वही सवाल दोहराया तो फिर से सभी श्रोताओं ने ‘हाँ’ में जवाब दिया। हालाँकि इसके बाद श्री गाँधी ने संभलते हुए कहा, “हो सकता है आपको ऐसा दिखता हो लेकिन मुझे नहीं।” उल्लेखनीय है कि यह बातचीत श्री गाँधी द्वारा देश भर में विद्यार्थियों तक पहुँचने एवं उनसे संवाद करने के अभियान का हिस्सा था।


अपनी राय दें