• आमिर के बयान पर राजनीति गरमाई

    नयी दिल्ली ! बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के असहिष्णुता पर दिये गये बयान पर राजनीति तेज हो गयी है एक ओर जहां कई दल उनके पक्ष में आ गये हैं तो वहीं दूसरी ओर उनका विरोध करने वालों की भी फेरहिस्त लंबी है। इस बीच आमिर ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह अपनी कही बात पर कायम हैं लेकिन देश छोड़कर कहीं नहीं जायेंगे।...

    नयी दिल्ली !  बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के असहिष्णुता पर दिये गये बयान पर राजनीति तेज हो गयी है एक ओर जहां कई दल उनके पक्ष में आ गये हैं तो वहीं दूसरी ओर उनका विरोध करने वालों की भी फेरहिस्त लंबी है। इस बीच आमिर ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह अपनी कही बात पर कायम हैं लेकिन देश छोड़कर कहीं नहीं जायेंगे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि आमिर खान ने असहिष्णुता पर बयान देकर न केवल देश की गरिमा को ठेस पहुंचाई हैं बल्कि अपनी गरिमा भी गिराई है। श्री जावडेकर ने कहा, “आमिर खान का बयान उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है लेकिन इससे देश आहत हुआ है। इतना बड़ा कोई कलाकार ऐसा बयान देता है तो कुछ लोगों की भावनाएं आहत होना स्वाभाविक है। हम आमिर के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं क्योंकि हमारे देश की विरासत सहिष्णुता की है और आज भी देश में सहिष्णुता है। उन्हें देखना चाहिए था कि दुनिया के बाकी देशों में क्या स्थिति है।” असहिष्णुता पर बयान देकर चौतरफा हमला झेल रहे बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आमिर खान ने आज स्पष्ट कहा कि वह देश छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं लेकिन कल के अपने बयान पर वह कायम हैं। आमिर ने एक बयान जारी कर कहा,“ मुझे भारतीय होने का गर्व है और अपने देश से बहुत प्यार करते हैं इसलिए देश छोड़कर जाने का प्रश्न ही नहीं उठता। मेरा या मेरी पत्नी का देश छोडकर जाने का कोई इरादा नहीं है।” आमिर ने सोमवार को कहा था कि देश में असुरक्षा की भावना है और उनकी पत्नी ने उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी थी। उनके इस बयान के बाद असहिष्णुता पर बहस फिर से तेज हो गई । आमिर के बयान के बारे में पूछे जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी राय होती है और सब अपनी बात रखते हैं। आमिर खान बहुत बडे कलाकार हैं, उनका सम्मान है , उन्हें कहीं न कहीं चोट लगी होगी इसीलिए उन्होंने यह राय जाहिर की है । सरकार को उन्हें बुलाकर पूछना चाहिए तथा बात करनी चाहिए। जनता दल यूनाईटेड (जद यू )के शरद यादव ने कहा कि आमिर खान की बात वाजिब है , पूरा देश बेचैन है । उन्होंने कहा कि साहित्यकार और कलाकार शानदार लोग होते हैं और सरकार तथा सत्तारूढ़ पार्टी को सहनशील बनना चाहिए। मार्क्सवादी नेता सीताराम येचुरी ने भी कहा कि उन्होंने असहिष्णुता के मुद्दे पर राज्यसभा में नोटिस दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उनकी पार्टी इस मुद्दे पर संसद में चर्चा चाहती है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभिनेता आमिर खान के खिलाफ हमला तेज करते हुए कहा कि असहिष्णुता पर उनका बयान न केवल देश को बदनाम करने की कोशिश है बल्कि नैतिक अपराध भी है। भाजपा प्रवक्ता एम जे अकबर ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि आमिर का बयान अफसोसनाक है। वह एक ‘आइकन’ हैं और उन्हें ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, “आमिर को केवल अपने कुछ मित्रों से पूछकर यह राय नहीं बनानी चाहिए बल्कि देश के 125 करोड़ लोगों से पूछना चाहिए था तभी उन्हें पता चलता कि यह देश कितना सहिष्णु है। एक हस्ती होने के नाते उन्होंने इस तरह का बयान देकर नैतिक अपराध किया है।” भाजपा प्रवक्ता ने कहा,“भारत को लेकर आज पूरी दुनिया में उम्मीद का माहौल है लेकिन कुछ ताकतें नहीं चाहती कि यह देश विकास करे। वे हमारे रास्ते में रोड़ा अटका कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करना चाहती हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ और सबका विकास में यकीन रखते हैं। वह चाहते हैं कि मुसलमान युवकों के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कम्प्यूटर हो। वह कहते हैं कि हिंदुओं और मुसलमानों को यह तय करना है कि उन्हें एकदूसरे से लड़ना है या गरीबी से। कुछ राजनीतिक दल अपने क्षणिक फायदे के लिए देश का नुकसान कर रहे हैं। उन्हें इससे बचना चाहिए।


अपनी राय दें