• सायना, श्रीकांत ने वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया

    दुबई ! शीर्ष भारतीय महिला एवं पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने वर्ष के आखिरी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया। नौ से 13 दिसंबर के बीच हमदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले 10 लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में अब वे भारत की ओर से खिताब की दावेदारी पेश करेंगे।...

    दुबई !   शीर्ष भारतीय महिला एवं पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने वर्ष के आखिरी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया। नौ से 13 दिसंबर के बीच हमदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले 10 लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में अब वे भारत की ओर से खिताब की दावेदारी पेश करेंगे। इस टूर्नामेंट में बैडमिंटन के पांचों प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष आठ खिलाड़ी और जोड़ियां हिस्सा लेती हैं। 2011 में वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स के फाइनल तक का सफर तय कर चुकीं सायना और श्रीकांत पिछले वर्ष भी टूर्नामेंट में खेले थे। दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सायना को क्वालीफाई करने में कोई दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि वह सुपरसीरीज महिला एकल रैंकिंग में पांचवें पायदान पर रहीं। सायना ने इस वर्ष इंडिया ओपन खिताब जीता और ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल तक पहुंचीं। इसके अलावा सायना चीन ओपन के फाइनल तक भी पहुंचने में सफल रहीं। वहीं पुरुष एकल वर्ग में चीन के तियान हुवेई सातवें स्थान पर रहने के बावजूद सुपरसीरीज फाइनल्स में नहीं पहुंच सके, क्योंकि किसी एक सदस्य देश के अधिकतम दो ही खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। चीन की ओर से पिछले दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन लिन डान और मौजूदा विश्व चैम्पियन चेन लोंग क्रमश: शीर्ष वरीय और पांचवें वरीय के रूप में पहले ही क्वालीफाई कर चुके थे। यह स्थिति श्रीकांत के पक्ष में रही और नौवें पायदान पर रहने के बावजूद उन्हें सुपरसीरीज फाइनल्स में जगह मिल गई। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष भारतीय जोड़ी हालांकि महिला युगल वर्ग से सुपरसीरीज फाइनल्स में प्रवेश पाने से दो स्थान से चूक गई। सुपरसीरीज रैंकिंग में भारतीय जोड़ी 10वें स्थान पर रही। इसके अलावा पुरुष युगल वर्ग और मिश्रित युगल वर्ग से भी कोई भारतीय प्रवेश नहीं पा सका।


अपनी राय दें