• पूर्वी चीन में सबसे बड़ी कोयला खान का पता चला

    हेफेई । एक भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में करीब पांच अरब टन की एक कोयला खान का पता चला है। यह पूर्वी चीन की सबसे बड़ी कोयला खान है। ...

    हेफेई । एक भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में करीब पांच अरब टन की एक कोयला खान का पता चला है। यह पूर्वी चीन की सबसे बड़ी कोयला खान है।  अनहुई प्रांत के भूमि एवं संसाधन विभाग के अनुसार, भूवैज्ञानिकों ने नई तकनीक का उपयोग कर पांजी कोयला खान में 4.79 अरब टन कोयला होने का पता लगाया है। इसमें 2.57 अरब टन बिटुमिनस कोयला और 2.22 अरब टन गैस कोयला शामिल है।


    इस बात का खुलासा होने से खान को खाली करने का काम रोक दिया जाएगा, जहां 1980 के दशक में कोयला उत्पादन शुरू हुआ था। यह कोयला खान हुआइनान कोयला फील्ड में स्थित है।

अपनी राय दें