• पेरू में भूकंप के 2 झटके लगे

    लीमा । पेरू के आइबेरिया नगर में मंगलवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.5 मापी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप मंगलवार शाम 5.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया। भूकंप का केंद्र अमेजन क्षेत्र के दूरस्थ इलाके में जमीन से 600 किलोमीटर नीचे था। पेरू के भू-भौतिकीय संस्थान के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों के कहा कि भूकंप से जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है।...

    लीमा । पेरू के आइबेरिया नगर में मंगलवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.5 मापी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप मंगलवार शाम 5.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया। भूकंप का केंद्र अमेजन क्षेत्र के दूरस्थ इलाके में जमीन से 600 किलोमीटर नीचे था। पेरू के भू-भौतिकीय संस्थान के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों के कहा कि भूकंप से जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है। पेरू के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल डिफेंस ने कहा है कि वह प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा है। उसने यह भी कहा कि अग्निशमन विभाग की टीमें भूकंप केंद्र के पास स्थित दूरस्थ समुदायों के लिए रवाना हो गई हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील, बोलीविया, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर एवं अर्जेटीना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सेवा ने भी इसी क्षेत्र में एक घंटे के भीतर दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए जाने की बात कही, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई और इसका केंद्र भूमि तल से 584 किलोमीटर नीचे बताया गया। ब्राजील से मिली रिपोर्ट में कहा गया कि मनौस, एकर और पोटरे वेल्हो में दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए।


अपनी राय दें