• भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचः भारत के 116 रन पर 4 विकेट गिरे

    नागपुर । भारत औऱ दक्षिण अफ्रिका के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बना लिए, 4 विकेट के नुकसान पर । खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने हार्मर की गेंद पर जबरदस्त छक्का जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया 33 ओवरों के खेल के बाद भारत का स्कोर है 114 रन तीन विकेट के नुकसान पर स्पिनर हार्मर ने चेेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। चौथे झटका रहाणे के रूप में लगा है। मुरली विजय अपनी आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 6 बार पगबाधा आउट हो चुके हैं। टेस्ट में कम से कम पचास बार आउट होने वाले ओपनरों में विजय का पगबाधा आउट होने का प्रतिशत 28.1 फीसदी है। विजय इस लिस्ट में ओवरऑल तीसरे नंबर पर है। दिन के पहले सेशन के खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए थे। ...

    नागपुर । भारत औऱ दक्षिण अफ्रिका के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बना लिए, 4 विकेट के नुकसान पर । खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने हार्मर की गेंद पर जबरदस्त छक्का जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया 33 ओवरों के खेल के बाद भारत का स्कोर है 116 रन तीन विकेट के नुकसान पर स्पिनर हार्मर ने चेेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। चौथे झटका रहाणे के रूप में लगा है। मुरली विजय अपनी आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 6 बार पगबाधा आउट हो चुके हैं। टेस्ट में कम से कम पचास बार आउट होने वाले ओपनरों में विजय का पगबाधा आउट होने का प्रतिशत 28.1 फीसदी है। विजय इस लिस्ट में ओवरऑल तीसरे नंबर पर है। दिन के पहले सेशन के खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए थे। 


अपनी राय दें