• 'तुर्की को अपनी सीमा की हिफाजत का अधिकार': तईप इरडोगन

    अंकारा । तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप इरडोगन ने रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के बाद रूस की ओर से आई कड़ी प्रतिक्रिया पर कहा कि तुर्की को अपनी सीमाओं की रक्षा का अधिकार है ...

    अंकारा । तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप इरडोगन ने रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के बाद रूस की ओर से आई कड़ी प्रतिक्रिया पर कहा कि तुर्की को अपनी सीमाओं की रक्षा का अधिकार है और हर किसी को इसका सम्मान करना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इरडोगन ने कहा, "तुर्की अपने पड़ोसियों के साथ कोई शत्रुतापूर्ण नीति नहीं रखता है। निश्चित रूप से हमने हालिया घटनाओं को रोकने के लिए अपनी ओर से बेहतर प्रयास किए।"


    उन्होंने कहा कि तुर्की के एफ-16 जेट ने वैश्विक नियमों के अनुरूप ही अज्ञात लड़ाकू विमान को मार गिराया।  तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि 10 चेतावनियों के बावजूद विमान ने तुर्की की वायु सीमा का उल्लंघन बरकरार रखा, जिसके बाद दो में से एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया। उन्होंने हालांकि इस क्रम में मार गिराए विमान का जिक्र रूसी विमान के रूप में नहीं किया।

अपनी राय दें