• निर्भया' कांड किशोर से खतरे पर आयोग का नोटिस

    नई दिल्ली । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 'निर्भयाÓ मामले में दोषी किशोर की रिहाई के बाद उससे समाज को खतरे की आशंका की शिकायत पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने 'निर्भयाÓ के माता पिता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए ये नोटिस जारी किए हैं।...

    नई दिल्ली । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 'निर्भया' मामले में दोषी किशोर की रिहाई के बाद उससे समाज को खतरे की आशंका की शिकायत पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने 'निर्भयाÓ के माता पिता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए ये नोटिस जारी किए हैं। इस किशोर और उसके साथियों ने 16 दिसम्बर 2012 को 'निर्भयाÓ के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी थी। शिकायत में कहा गया है कि उनकी बेटी की मौत के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार माने जाने वाले और उसके साथ सबसे अधिक बर्बरता करने वाले किशोर को आगामी दिसम्बर में रिहा किया जा सकता है। 'निर्भयाÓ के माता पिता ने कहा है कि इस तरह के लोग जीवन और आम आदमी की आजादी को खतरा है। इन पर अंकुश लगाने के लिए सख्त तंत्र होना चाहिए जिससे कि लोगों को उनसे खतरा न हो।


अपनी राय दें