• संसद का शीतकालीन सत्र :सरकार का रणनीति पर मंथन

    नई दिल्ली ! मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने आज यहां एक बैठक कर गुरुवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हमलों को नाकाम करने की रणनीति पर विचार किया। संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू के आवास पर हुई इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर और संसदीय कार्य राज्य मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी तथा राजीव प्रताप रूडी ने हिस्सा लिया।...

    बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में उठने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा हुई और उन पर सरकार की रणनीति पर विचार किया     गया: मुख्तार अब्बास नकवी  नायडू के निवास पर हुई बैठक में राजनाथ, सुषमा, अरुण जेटली ें रहे शामिल कल से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र विपक्ष के हमलों को नाकाम करने की रणनीति पर विचार-विमर्श नई दिल्ली !   मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने आज यहां एक बैठक कर गुरुवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हमलों को नाकाम करने की रणनीति पर विचार किया। संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू के आवास पर हुई इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर और संसदीय कार्य राज्य मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी तथा राजीव प्रताप रूडी ने हिस्सा लिया। नकवी ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में उठने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा हुई और उन पर सरकार की रणनीति पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार असहिष्णुता के मुद्दे समेत किसी भी विषय पर संसदीय नियमों के अनुरूप चर्चा करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रही है और उम्मीद है कि विपक्षी दल अहम विधेयकों को पारित कराने में सहयोग करेंगे। नकवी ने कहा कि वह खुद, नायडू और रूडी विपक्षी दलों से बातचीत कर रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के भी पिछले सत्र की तरह हंगामेदार रहने की आशंका है। विपक्ष दल असहिष्णुता और महंगाई के मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं। देश के विकास को गति देने के लिए आर्थिक सुधारों से जुड़े कदमों को आगे बढ़ाने के लिहाज से यह सत्र काफी महत्वपूर्ण है। जदयू उठाएगी असहिष्णुता का मुद्दा: त्यागी जदयू ने 26 नवम्बर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में देश में बढ़ती असहिष्णुता के मुद्दे को उठाएगी और इसके लिए उसने सरकार को नोटिस भी दिया है, जदयू के प्रवक्ता एवं महासचिव केसी त्यागी ने आज कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की स्मृति में संसद की दो दिन की विशेष बैठक के दौरान भी उनकी पार्टी इस मुद्दे को उठाएगी। कांग्रेस का संसद में असहिष्णुता पर चर्चा का नोटिस देश में पिछले कुछ दिनों से असहिष्णुता को लेकर जारी विवाद के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि उसने 'असहिष्णुताÓ के मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने का नोटिस दिया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस गुरुवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को प्रभावशाली तरीके से उठाएगी। इसके लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है और पार्टी की कोशिश है कि इस मुद्दे पर उसे संसद में अपनी बात रखने का मौका मिले। दो विधेयकों के विरोध में मोदी को पत्र लिखेंगे सत्यार्थी  संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले बाल श्रम (प्रतिबंध एवं नियंत्रण) संशोधन विधेयक तथा किशोर न्याय संशोधन विधेयक को बच्चों के हितों के विपरीत बताते हुए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी प्रमुख राजनेताओं को पत्र लिखेंगे। बचपन बचाओ आंदोलन के नेता सत्यार्थी ने कहा कि वह देश के सभी सांसदों और सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को पत्र लिख कर इन दोनों विधेयकों में व्याप्त विसंगतियों की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट करेंगे।


अपनी राय दें