• बल्लेबाजी करते वक्त दबाव में था मैं : सुंदर

    कोलकाता ! भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने मंगलवार को जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर बांग्लादेश यू-19 टीम के खिलाफ हुए त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच के बाद कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो वह काफी दबाव में थे, लेकिन उन्हें पता था कि उन्हें विकेट पर टिके रहने की जरूरत है। ...

    कोलकाता !   भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने मंगलवार को जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर बांग्लादेश यू-19 टीम के खिलाफ हुए त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच के बाद कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो वह काफी दबाव में थे, लेकिन उन्हें पता था कि उन्हें विकेट पर टिके रहने की जरूरत है। सुंदर की 50 रनों की स्थायित्व भरी पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को चार विकेट से मात दे दी। बांग्लादेश से मिले 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम 116 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन सुंदर ने अपनी पारी से टीम को स्थिरता प्रदान की और जीत के मुहाने तक पहुंचाया। सुंदर ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, "जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो मैं काफी दबाव में था। लेकिन मैं जानता था कि अगर मैंने अपनी पूरी प्रतिभा का इस्तेमाल किया और विकेट पर टिका रहा तो मैं रन बना सकूंगा।" सुंदर ने कहा, "मैंने ऐसा ही किया। लेकिन मैं जिस तरह आउट हुआ उससे मैं थोड़ा निराश हूं। मुझे आखिर तक टिके रहना चाहिए था।" अमूमन पारी शुरू करने वाले सुंदर को एक दिन पहले छठे क्रम पर उतरने के लिए कह दिया गया था और सुंदर के अनुसार, उन्हें इससे मानसिक तौर पर तैयार होने के लिए समय मिल गया। सुंदर ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए। त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है। त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलने वाली तीसरी टीम अफगानिस्तान है।


अपनी राय दें