• आमिर, किरण राव की चिंता गंभीर मुद्दा : दिग्विजय

    पणजी ! कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि मशहूर अभिनेता आमिर खान और उनकी फिल्म निर्माता पत्नी किरण राव, जो खुद हिंदू हैं, उन्हें देश में बढ़ रही असहिष्णुता के डर से देश छोड़ने की बात सोचनी पड़ रही है।...

    पणजी !   कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि मशहूर अभिनेता आमिर खान और उनकी फिल्म निर्माता पत्नी किरण राव, जो खुद हिंदू हैं, उन्हें देश में बढ़ रही असहिष्णुता के डर से देश छोड़ने की बात सोचनी पड़ रही है। दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में राज्य इकाई की कार्यकारिणी समिति की एक समीक्षा बैठक को लेकर संवाददाता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, "यह दुखद है कि केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में चर्चित अभिनेता आमिर खान भी ऐसा महसूस कर रहे हैं।" दिग्विजय सिंह ने कहा, "उनकी पत्नी हिंदू हैं और उन्हें भी देश में बन रहा असभ्य व असहिष्णु माहौल का अहसास हो रहा है। यह गंभीर मुद्दा है।" उन्होंने कहा कि किरण राव हिंदू हैं और जाति से ब्राह्मण हैं। उनकी बात को गंभीरता से लेने के बजाय सत्तापक्ष से जुड़े लोग सच्चाई को झुठलाने की काशिश में उन पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह आमिर खान द्वारा सोमवार को की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। आमिर खान ने कहा था, "किरण और मैं भारत में रह रहे हैं। पहली बार उसने कहा, "क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए?" मेरे सामने किरण का उठाया सबसे बड़ा सवाल है। उसके मन में अपने बच्चों के लिए डर है। उसे देश में बन रहे माहौल से भय लग रहा है। उसे हर दिन अखबार खोलने में डर लगता है। इससे साबित होता है कि देश में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।" आमिर खान के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस देश में सबको अपनी बात कहने का कह है, मगर सत्ताधारी पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ ने आमिर खान के बयान को 'राजद्रोह' करार दिया है।


अपनी राय दें