• जापान ने विदेशी उपग्रह सहित रॉकेट प्रक्षेपित किया

    टोक्यो । जापान की राजधानी में एक कनेडियाई कंपनी के लिए संचार उपग्रह लदे एक जापानी रॉकेट मंगलवार को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया। ...

    टोक्यो । जापान की राजधानी में एक कनेडियाई कंपनी के लिए संचार उपग्रह लदे एक जापानी रॉकेट मंगलवार को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया। जापान के राष्ट्रीय प्रसारक 'एनएचके' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जापान का प्रथम समर्पित व्यावसायिक उपग्रह प्रक्षेपण है।


    एच2ए रॉकेट दक्षिणी जापान में 'तनेगशिमा स्पेस सेंटर' से स्थानीय समयानुसार अपराह्न् 3.50 बजे प्रक्षेपित किया गया। इंजीनियरों की योजना है कि रॉकेट जब साढ़े चार घंटों की उड़ान के बाद 34,000 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचेगा, तब संचार उपग्रह छोड़ा जाए।

अपनी राय दें