• गृह मंत्रालय की खुफिया रिपोर्ट में खुलासा : आईएस में शामिल छह भारतीयों की मौत

    नई दिल्ली ! खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हुए 6 भारतीयों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय की खुफिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मारे गए भारतीयों में तीन कर्नाटक, एक-एक उप्र, महाराष्ट्र और तेलंगाना के रहने वाले थे। अबतक करीब 23 भारतीयों के आईएस में शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।...

     नई दिल्ली !    खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हुए 6 भारतीयों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय की खुफिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मारे गए भारतीयों में तीन कर्नाटक, एक-एक उप्र, महाराष्ट्र और तेलंगाना के रहने वाले थे। अबतक करीब 23 भारतीयों के आईएस में शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। आईएस अब भारत में अपने पैर पसार चुका है। एक रिसर्च के मुताबिक, उसकी वेबसाइट देखने वालों में कश्मीर नंबर वन है। दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश, जबकि तीसरा नंबर महाराष्ट्र का है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उप्र, दिल्ली, बिहार, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडू में इसका खतरा ज्यादा है।


अपनी राय दें