• सरकारी शिक्षा के प्रति लोगों का भरोसा जीतना चुनौतीपूर्ण कार्य

    चंडीगढ़. ! पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत चीमा ने माना है कि आज के समय में सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का विश्वास जीतना चुनौती भरा काम है लेकिन नामुमकिन नहीं मुश्किल जरूर है 1 शिक्षा विभाग की आेर से शुरू किये गये अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद श्री चीमा ने आज यहां कहा कि मास्टर ट्रेनरों की कार्यशाला समय की सबसे बड़ी मांग है 1 ...

    चंडीगढ़. !   पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत चीमा ने माना है कि आज के समय में सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का विश्वास जीतना चुनौती भरा काम है लेकिन नामुमकिन नहीं मुश्किल जरूर है 1 शिक्षा विभाग की आेर से शुरू किये गये अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद श्री चीमा ने आज यहां कहा कि मास्टर ट्रेनरों की कार्यशाला समय की सबसे बड़ी मांग है 1 सरकारी शिक्षा के प्रति लोगों के विश्वास को तभी जीता जा सकता है जब शिक्षा में सुधार हो तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो 1पहले लोग सरकारी स्कूलों में भरोसा रखते थे और बड़े पदों पर बैठे लोग इन्हीं स्कूलों की देन हैं 1 उन्होंने कहा कि अध्यापकों को बदलते समय की जरूरत के अनुसार शिक्षा देने और समय अनुसार बनाने के लिए जरूरी है कि उनको भर्ती से लेकर सेवा निवृति तक हर स्तर का प्रशिक्षण दिया जाये1 अध्यापकों को ऐसी ही शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग ने 400 मास्टर ट्रेनर तेैयार किये हैं जो अपने-अपने जिले में डाइट एंव इन सर्विस प्रशिक्षण संस्थाओं में संबंधित जिले के अध्यापकों को पूरा वर्ष प्रशिक्षण देंगे 1 शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापकों के व्यापक प्रशिक्षण योजना के तहत उन्हेंं समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा1यह प्रशिक्षण भर्ती से लेकर पदोन्नति और रिटायर होने तक निरंतर जारी रहेगा1शिक्षा की विधियों में समय-समय पर बड़े परिवर्तन आते रहते हैं और इन परिवर्तनों के अनुसार यह प्रशिक्षण अहम भूमिका निभायेगा 1 उन्होंने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून लागू करने में पेश आयीं खामियों के बारे में कहा कि सीसीई की असफलता के बाद मुख्य कारण अध्यापकों को इस बारे में पूरी तरह प्रशिक्षण न देना है1छात्रों तथा अध्यापकों के मूल्यांकन के लिए पांचवीं से आठवीं की मूल्यांकन परीक्षा आरंभ करने का फैसला लिया गया है1 यह मूल्यांकन परीक्षा एस सी ई आर टी द्वारा ली जायेगी 1


अपनी राय दें