• चिदंबरम और बाबा रामदेव माफी मांगें : कटियार

    भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महासचिव विनय कटियार ने कहा है कि योग गुरु बाबा राम देव और केंद्रीय गृह पी.चिदंबरम ने देवबंद में शिरकत कर ...

    लखनऊ !  भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महासचिव विनय कटियार ने कहा है कि योग गुरु बाबा राम देव और केंद्रीय गृह पी.चिदंबरम ने देवबंद में शिरकत कर राष्ट्रविरोधी कार्य किया है और इस गलती के लिए उन दोनो को देश से मांगी मांगनी चाहिए। उन्होंने चिदंबरम से इस्तीफे की भी मांग की।शनिवार को अंबेडकरनगर में संवाददाताओं से बातचीत में कटियार ने कहा, ''बाबा रामदेव और चिंदबरम ने राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का अपमान करने वाले जमीयत उलेमा-ए हिंद के मंच पर शिरकत कर देश के संविधान का मजाक बनाया है। इस राष्ट्रविरोधी कार्य के लिए दोनों नेता देश से माफी मांगें।''कटियार ने कहा, ''वंदे मातरम् भारत माता की वंदना है। यह देशभक्ति को मजबूत बनाती है। जो लोग वंदे मातरम् नहीं बोल सकते उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं है।''उल्लेखनीय है कि गत दो नवंबर को देवबंद में जमीयत उलेमा-ए हिंद के राष्ट्रीय अधिवेशन में उलेमा ने फतवा जारी किया था, जिसमें कहा गया कि मुसलमान को वंदे मातरम् नहीं गाना चाहिए।कटियार ने कहा, ''गृह मंत्री अपने संविधान विरोधी कदम के लिए पद से इस्तीफा दें। नहीं तो संविधान की रक्षा के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी उन्हें बर्खास्त करें। गृह मंत्री द्वारा यह कहना कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस अधिवेशन में वंदे मातरम् के खिलाफ कोई फतवा जारी हुआ था, किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।''

अपनी राय दें