• शांति की कोशिशों के प्रति भारत का रवैया उत्साहजनक नहीं

    वाशिंगटन ! अमेरिका के दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि शांति की कोशिशों के प्रति भारत का रवैया उत्साहजनक नहीं है। शरीफ ने कहा कि उनका देश भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। वह स्थाई क्षेत्रीय शांति के लिए लगातार कोशिश कर रहा है, क्योंकि यही सभी के हित में है।...

    वाशिंगटन !  अमेरिका के दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि शांति की कोशिशों के प्रति भारत का रवैया उत्साहजनक नहीं है। शरीफ ने कहा कि उनका देश भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। वह स्थाई क्षेत्रीय शांति के लिए लगातार कोशिश कर रहा है, क्योंकि यही सभी के हित में है।


    रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, वाशिंगटन में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकियों से शरीफ ने कहा, "अगर हम सचुमच इलाके में शांति चाहते हैं तो हमें कश्मीर मसले को सुलझाना होगा। पूरी दुनिया जानती है कि क्षेत्र में तनाव की जड़ में कश्मीर मसला है।"

अपनी राय दें