• छत्तीसगढ़ सिरगिट्टी के मिलों में छापा : तीन करोड़ की दाल जब्त

    बिलासपुर ! कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य विभाग ने आज देर शाम बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए सिरगिट्टी स्थित दाल मिलों से तीन करोड़ की दाल जब्त की है विभाग ने यह कार्रवाई स्टाक से अधिक दाल रखने पर की। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोई भी थोक विके्रता दो हजार क्विंटल से अधिक दाल का स्टाक नहीं रख सकता, लेकिन जिले में अनेक दाल मिलों व थोक व्यवसायियों ने स्टाक से ज्यादा दाल जमा कर रखी है।...

    जिला खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई बिलासपुर !   कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य विभाग ने आज देर शाम बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए सिरगिट्टी स्थित दाल मिलों से तीन करोड़ की दाल जब्त की है विभाग ने यह कार्रवाई स्टाक से अधिक दाल रखने पर की। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोई भी थोक विके्रता दो हजार क्विंटल से अधिक दाल का स्टाक नहीं रख सकता, लेकिन जिले में अनेक दाल मिलों व थोक व्यवसायियों ने स्टाक से ज्यादा दाल जमा कर रखी है। जिसके कारण दाल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। पिछले दो दिनों में राहर दाल की कीमत दो सौ रूपये पार गई है गरीब और मध्यम वर्ग तो दूर की बात है उच्च वर्ग भी राहर दाल खरीदने से बचने लगा है। केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार आयातित दाल के बाजार में आने से कीमत कम होने की बात कही गई थी लेकिन आयतित दाल आम लोगों तक नहीं पहुंच पाई जबकि राहर दाल एक सौ बीस रूपये तक उतर जाने की बात कही गई थी। कुछ महिने पहले 55 से 60 रूपये किलो मिलने वाली राहर दाल देखते ही देखते ऊँचाईयों को छूने लगी लेकिन छ.ग. में राहर दाल की जमाखोरी और मुनाफाखोरी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका नतीजा यह हुआ कि दाल मिलों और थोक व्यवसायियों ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए दाल का बेहिसाब स्टाक जमा कर लिया। जबकि म.प्र. सरकार ने दो दिन पहले पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए  टीकमगढ़, गुना, जबलपुर, भोपाल आदि शहरों में करोड़ों के दाल जब्त किये और अब जाकर ऐसी ही कार्रवाई जिले में शुरू की गई है। आज खाद्य विभाग ने देश शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरगिट्टी स्थित दालमिलों में छापा मारा जहां से तीन करोड़ की दाल जब्त की गई है। विभाग की टीम देर रात तक स्टाक व दस्तावेजों का मिलान करने में जुटी रही। देर रात तक चलती रही जांच प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग ने सिरगिट्टी के राकेश कोल्ड स्टोरेज़ से दो हजार क्विंटल दाल जब्त किया। यहां देर रात तक जांच की जा रही थी वही जय अम्बे दाल मिल में भी जांच की कार्रवाई चलती रही इसके अलावा सुमन पलसेस, लक्ष्मी दाल मिल, महेश दाल मिल, सत्यम शिवम दाल मिल में भी स्टाक जांच की कार्रवाई चलती रही। जांच टीम में खाद्य अधिकारी जीएस पैकरा, के.के. साहू व कर्मचारी शामिल थे।


अपनी राय दें