• समझौता एक्सप्रेस मामला :पाकिस्तान से 86 भारतीयों की घर वापसी

    नई दिल्ली/लाहौर ! पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस के 86 भारतीय यात्री वाघा सीमा पार कर वतन वापस लौटे। पंजाब में भारतीय किसानों के आंदोलन के कारण समझौता एक्सप्रेस के प्रवेश से भारतीय रेल अधिकारियों ने इनकार कर दिया था। पाकिस्तान रेलवे के अनुसार, समझौता एक्सप्रेस 86 भारतीयों जिनमें 25 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल है, ...

    - भारत ने समझौता एक्सप्रेस को प्रवेश की मंजूरी नहीं दी थी - आठ अक्टूबर को वापस लौट गई थी टे्रन, सभी भारतीय रहे परेशान


    नई दिल्ली/लाहौर !   पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस के 86 भारतीय यात्री वाघा सीमा पार कर वतन वापस लौटे। पंजाब में भारतीय किसानों के आंदोलन के कारण समझौता एक्सप्रेस के प्रवेश से भारतीय रेल अधिकारियों ने इनकार कर दिया था।  पाकिस्तान रेलवे के अनुसार, समझौता एक्सप्रेस 86 भारतीयों जिनमें 25 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल है, सहित लाहौर रेलवे स्टेशन से निकली थी, लेकिन भारतीय रेल अधिकारियों ने भारत में इसके प्रवेश से इनकार कर दिया।  पाकिस्तान रेलवे के लाहौर संभागीय परिवहन अधिकारी, सुजात हुसैन ने डॉन वेबसाइट को बताया, भारतीय अधिकारियों द्वारा ट्रेन के प्रवेश से इनकार किए जाने के बाद, यह आठ अक्टूबर को लाहौर वापस लौट आई। वापस आने के बाद से ही यात्री या तो रेलवे स्टेशन पर रह रहे हैं या पास के होटलों में। हुसैन ने बताया कि जब भारत में ट्रेन के प्रवेश को मंजूरी नहीं दी गई, तब इस्लमाबाद से भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने भारत की स्थिति के बारे में विदेश मंत्रालय के माध्यम से पाकिस्तान रेलवे से संपर्क किया। हुसैन ने कहा कि उच्चायोग से अधिकारियों ने लाहौर पहुंचने के बाद रेलवे को सूचना दी कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण सोमवार को ट्रेन को भारत में प्रवेश न मिलने का एक कारण हो सकता है।  हुसैन ने बताया कि इस बीच, उन्होंने सभी यात्रियों और उनके सामनों को वाघा सीमा के जरिए भारत में प्रवेश के लिए परिवहन की व्यवस्था की।

अपनी राय दें