• रश्दी ने किया अकादमी पुरस्कार लौटाने का समर्थन

    नयी दिल्ली ! बुकर पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध लेखक सलमान रश्दी ने कन्नड़ साहित्यकार एम. एम. कलबुर्गी की हत्या एवं देश में साम्प्रदायिक घटनाओं में वृद्धि तथा इन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी के विरोध में विभिन्न साहित्यकारों द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने का समर्थन किया है।...

    नयी दिल्ली  !   बुकर पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध लेखक सलमान रश्दी ने कन्नड़ साहित्यकार एम. एम. कलबुर्गी की हत्या एवं देश में साम्प्रदायिक घटनाओं में वृद्धि तथा इन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी के विरोध में विभिन्न साहित्यकारों द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने का समर्थन किया है। श्री रश्दी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज कहा, “मैं साहित्य अकादमी का विरोध कर रही नयनतारा सहगल एवं अन्य लेखकों का समर्थन करता हूँ। यह भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खतरे का समय है।” इस बीच प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार अनिल जोशी भी पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों की जमात में शामिल हो गए है। श्री जोशी ने आज यूनीवार्ता को बताया कि उन्होंने अपना पुरस्कार पोस्ट के मार्फत साहित्य अकादमी को भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि कन्नड़ लेखक एम.एम.कलबुर्गी, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पनसारे एवं नरेन्द्र डाभोलकर की हत्या तथा उत्तर प्रदेश के दादरी में एक निर्दोष की गाेमांस के अफवाह में भीड़ द्वारा की गयी पीट-पीट कर हत्या के विरोध में देश भर के विभिन्न भाषाओं के कई साहित्यकारों ने अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया है।


अपनी राय दें