• माता वैष्णो देवी : हेलीकाप्टर सेवा पर बिक्री कर हटाया नहीं जायेगा

    श्रीनगर ! जम्मू- कश्मीर के वित्तमंत्री डा. हसीब द्राबू ने आज कहा कि माता वैष्णो देवी और प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा की यात्रा समेत पूरे राज्य में व्यावसायिक हेलीकाप्टर सेवा पर लगाये गए बिक्री कर को हटाया नहीं जाएगा।...

    श्रीनगर !   जम्मू- कश्मीर के वित्तमंत्री डा. हसीब द्राबू ने आज कहा कि माता वैष्णो देवी और प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा की यात्रा समेत पूरे राज्य में व्यावसायिक हेलीकाप्टर सेवा पर लगाये गए बिक्री कर को हटाया नहीं जाएगा। विधानसभा में विपक्षी दल नेशनल काफ्रेंस (एनसी) के देवेंद्र सिंह राणा के एक प्रश्न के लिखित जवाब में श्री द्राबू ने कहा कि गत दो सितंबर को वित्त विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा था कि राज्य में व्यावसायिक प्रयोजनों के लिये प्रयोग में आने वाली हेलीकाप्टर सेवा पर बिक्री कर लगाया जायेगा और सरकार इसे वापस लेने के पक्ष में नहीं है। श्री राणा ने श्री द्राबू से पूछा था कि कटरा से माता वैष्णो देवी गुफा तक हेलीकाप्टर सेवा पर 12.5 प्रतिशत सेवा कर पहले से ही लगा है और क्या सरकार लोगों की मांग पर बिक्री कर हटा नहीं सकती। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा हेलीकाप्टर सेवा पर कर की घोषणा के बाद जम्मू में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुये थे।


अपनी राय दें