• बिहार को बर्बाद करने वाले महास्वार्थबंधन को सजा दे,विकास के लिए मांगे 60 माह

    पटना ! बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती समेत कई केन्द्रीय मंत्री राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पूरे दिन सभाओं में...

    पूरे दिन तूफानी सभाओं में व्यस्त रहे नेता पटना !   बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती समेत कई केन्द्रीय मंत्री राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पूरे दिन सभाओं में अपनी-अपनी उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही दूसरे की कमियों को उजागर कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करते रहे। प्रधानमंत्री के चुनावी सभाओं के संबोधन के पूर्व ही श्री यादव ने उनपर सीधा हमला बोलते हुए ट्वीट किया , “ मुझे शैतान कहने वाला नरेंद्र मोदी खुद ब्रह्म पिशाच है। नरेंद्र मोदी ने शैतान कहकर मुझे गाली दी है। मोदी ने मुझे इसलिए गाली दी क्योंकि मैं यदुवंशी हूं और पिछड़े तबके से आता हूं। नरेन्द्र मोदी ने मेरे साथ बिहार के सभी पिछड़ों और गरीबों का अपमान किया है”। श्री यादव ने ट्वीट के जरिए मोर्चा संभालते हुए प्रधानमंत्री को विकास और सुशासन के मुद्दे पर खुली चुनौती देते हुए लिखा “ मोदीजी को खुली चुनौती,जब चाहें, जहाँ चाहें विकास, गुड-गवर्नेस के मुद्दे पर मुझसे बहस कर सकते हैं. बकबक और मन की बातों से गरीब का पेट नहीं भरता”। बिहार के दो बेटों ने मोदी , शाह, आरएसएस , सौ सांसद समेत 50 मंत्रियों को चार महीने से बिहार में दौड़ा कर रखा है , तुम हार चुके हो, जाकर अपने मंत्रालय देखो।” री मोदी ने श्री यादव पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने मतदाताओं से बिहार में 60 वर्ष तक शासन कर राज्य को बर्बाद करने वाले दलों को विधानसभा चुनाव में दंडित करने और विकास के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 60 महीने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिहार में 35 वर्ष तक राज किया, उसके बाद 15 साल श्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी और 10 साल श्री नीतीश कुमार ने राज किया लेकिन इन 60 वर्षों में यहां न रोजगार है न शिक्षा । बिहार विकास के हर पैमाने पर देश में काफी पीछे रह गया है । उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है बल्कि 60 साल तक बिहार को बर्बाद करने वाले इस महास्वार्थबंधन को सजा देने और विकास के लिए राजग को 60 महीना देने का अवसर है । प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को राज्य के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह चुनाव 21वीं सदी में बिहार की जगह तय करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसी सरकार चाहिए जो इसे विकास के पथ पर ले जाये। यहां जंगलराज नहीं, विकासराज चाहिए। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को इस चुनाव में विजयी बनाकर बिहार के भाग्य को बदल दीजिये। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि इन दलों के कारण तीन-तीन पीढ़ियां बर्बाद हो गयी , अब बर्बाद नहीं होने देना है। यह जंगलराज बनाम विकासराज का चुनाव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव महज विधायक या सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि 21वीं सदी के बिहार को गढ़ने के लिए है। जनता को यह फैसला करना है कि 21 वीं सदी में बिहार की जगह कहां होगी, इसके लिए चुनाव है। उन्होंने कहा , 'कौन विधायक बने, कौन न बने, किसकी सरकार बने, किसकी न बने, कौन पार्टी जीते, कौन पार्टी न जीते, ये चुनाव उस बात का नहीं है। ये चुनाव इस बात का फैसला करने के लिए है कि बिहार का भविष्य क्या होगा। सवाल उस बात का है कि नौजवानों का भाग्य कौन बदलेगा। चुनाव इस बात पर है कि बिहार को ऊंचाइयों पर कौन ले जायेगा।’’


अपनी राय दें