• सिर्फ दो फीसदी उम्मीदवार पोस्टग्रेजुएट

    लखनऊ ! सुनने में भले अटपटा लगे लेकिन सत्य है कि उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मात्र दो फीसदी उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं। प्रथम चरण का मतदान आज सम्पन्न हो गया।...

    लखनऊ  !   सुनने में भले अटपटा लगे लेकिन सत्य है कि उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मात्र दो फीसदी उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं। प्रथम चरण का मतदान आज सम्पन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल के अनुसार दोनो पंचायतों के सदस्य पद के कुल उम्मीदवारों एक लाख चार हजार 93 में से केवल 2़ 05 फीसदी उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं, जबकि 6़ 6 फीसदी ग्रेजुएट हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि 0़ 03 प्रतिशत उम्मीदवार पीएचडी हैं जबकि 62़ 4 प्रतिशत उम्मीदवार कक्षा पांच पास हैं। इंटरमीडिएट पास उम्मीदवारों की संख्या 28़ 8 फीसदी है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों के साथ दिये गये हलफनामे के अनुसार 10 लाख रुपये से अधिक अचल सम्पत्ति वाले उम्मीदवार 6़ 9 प्रतिशत हैं जबकि पांच से दस लाख रुपये तक के अचल सम्पत्ति वाले उम्मीदवार साढे छह फीसदी हैं। उन्होंने बताया कि पांच लाख रुपये के अचल सम्पत्ति वाले उम्मीदवार 53 फीसदी हैं, जबकि 10 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति वाले उम्मीदवार मात्र 1़ 4 प्रतिशत हैं। पांच लाख रुपये चल सम्पत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 66़ 74 फीसदी हैं और पांच से 10 लाख रुपये की चल सम्पत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 2़ 10 फीसदी बतायी गयी है।


अपनी राय दें