• अजय राय की गिरफ्तारी के खिलाफ फिर सड़कों पर कांग्रेसी

    वाराणसी ! उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले दिनों साधु-संतों पर लाठीचार्ज एवं प्रतिकार यात्रा के दौरान हुई तोडफोड और आगजनी की घटनाओं के मामले में विधायक अजय राय की गिरफ्तारी के खिलाफ आज भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।...

    वाराणसी !   उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले दिनों साधु-संतों पर लाठीचार्ज एवं प्रतिकार यात्रा के दौरान हुई तोडफोड और आगजनी की घटनाओं के मामले में विधायक अजय राय की गिरफ्तारी के खिलाफ आज भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस के विधायक ललितेशपति त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लंका क्षेत्र के रविदास द्वार से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा तक सामूहिक पैदल मार्च किया। श्री त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार का नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी एवं राज्य की समाजवादी पार्टी की सरकार एक साजिश के तहत साधु-संतों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा रही है। उन्होंने कहा कि काशी के इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब साधु-संतों को फर्जी मुकदमों में फंसाया गया है। विधायक ने चेतावनी दी कि श्री राय समेत तमाम बेगुनाओं की बिना शर्त रिहाई एवं मुकदमें वापस लिये जाने तब तक पार्टी आंदोलन जारी रखेगी।


अपनी राय दें