• अंतरराष्ट्रीय कर चोरी रोकने के लिए सख्त तंत्र बने: जेटली

    नई दिल्ली/लीमा ! वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अंतरराष्ट्रीय कर चोरी को रोकने और बचाव के लिए सख्त तंत्र बनाने पर जोर देते हुए इस संबंध में सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान पर आधारित कॉमन रिपोर्टिंग मानक लागू किए जाने की वकालत की है। ...

    अंतरराष्ट्रीय कर चोरी रोकथाम और बचाव के लिए यह महत्वपूर्ण है कॉमन रिपोर्टिंग बेहद जरूरी है: अरुण जेटली नई दिल्ली/लीमा !   वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अंतरराष्ट्रीय कर चोरी को रोकने और बचाव के लिए सख्त तंत्र बनाने पर जोर देते हुए  इस संबंध में सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान पर आधारित कॉमन रिपोर्टिंग मानक लागू किए जाने की वकालत की है। जेटली ने पेरू की राजधानी लीमा में राष्ट्रकुल वित्त मंत्रियों की 49वीं वार्षिक बैठक में राष्ट्रमंडल देशों के लिए बीईपीएस परियोजना और सूचनाओं के स्वत: प्रवाह के लिए ओईसीडीसी के प्रयासों की सराहना की। आधिकारिक बयान में अनुसार जेटली ने सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान के कॉमन रिपोर्टिंग मानकों को पूरे विश्व में लागू किए जाने की वकालत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कर चोरी रोकथाम और बचाव के लिए यह महत्वपूर्ण है। ओईसीड/ जी 20 बेस इरोजन एंड प्रोफिट शिफ्टिंग(बीईपीएस) परियोजना से सरकारो को वर्तमान अंतरराष्ट्रीय कानूनो की खामियों को दूर करने के उपाय किए गए हंै। बीईपीएस विशेषकर कॉर्पोरेट आय कर राजस्व के लिए है। जेटली ने कहा कि भारत को इन तंत्रों का लाभ मिला है और इससे कर चोरी पर महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। राष्ट्रमंडल वित्त मंत्रियों की बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस और स्मॉल स्टेट्स ट्रेड फाइनेसिंग फैसेलिटी पर विचार किया गया है।


अपनी राय दें