• 'जिन्ना बनना चाहते हैं आजम, कहें तो करा देंगे घर वापसी'

    वाराणसी ! शहर में सोमवार को हुए बवाल और कफ्र्यू के बाद मंगलवार को जिंदगी पटरी पर लौट आई, लेकिन हिंदू नेता मामले में राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। साध्वी प्राची ने कहा आजम की तुलना जिन्ना से कर दी। साध्वी ने कहा, जब हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ, तो हिंदुस्तान मुस्लिमों के लिए और पाकिस्तान मुस्लिमों के लिए था।...

    साध्वी प्राची की आजम को खुली चुनौती :


    जब हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ, तो हिंदुस्तान हिंदुओं के लिए और पाकिस्तान मुस्लिमों के लिए था। ये हिंदू राष्ट्र है और    रहेगा: साध्वी प्राची वाराणसी !   शहर में सोमवार को हुए बवाल और कफ्र्यू के बाद मंगलवार को जिंदगी पटरी पर लौट आई, लेकिन हिंदू नेता मामले में राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। साध्वी प्राची ने कहा आजम की तुलना जिन्ना से कर दी। साध्वी ने कहा, जब हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ, तो हिंदुस्तान मुस्लिमों के लिए और पाकिस्तान मुस्लिमों के लिए था। ये हिंदू राष्ट्र है और रहेगा। आजम नया जिन्ना बनते जा रहे हैं। जिस तरह जिन्ना ने देश का बंटवारा कर दिया। आजम भी वैसा ही चाहते हैं। वे हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान की बात करते हैं। साध्वी ने कहा कि अगर आजम चाहते हैं, तो उनकी घर वापसी कराई जा सकती है। वहीं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, अखिलेश यादव पत्थर की बुत बन गए हैं। वाराणसी की घटना के लिए कांग्रेसी जिम्मेदार हैं। वहीं मामले पर मुलायम की छोटी बहू ने कहा कि जहां ये घटना हुई, वहां अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं हुआ था। ऐसे कौन से असामाजिक तत्व हैं, जो माहौल खराब करने में जुटे हैं। इनकी पहचान पंचायत और ब्लॉक स्तर पर होनी चाहिए। अपर्णा ने कहा कि अभी तक ये भी पुष्टि नहीं हुई कि अखलाक के परिवार ने गोमांस खाया था या नहीं। उन्होंने कहा कि भारत को सिर्फ हिंदू-मुसलमान की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। यहां सभी धर्मों के बीच सौहार्द्र है। उन्होंने कहा कि दादरी जैसी घटनाओं के वह सख्त खिलाफ हैं।

अपनी राय दें