• बोल्ट विश्व चैम्पियनशिप-2017 के बाद लेंगे संन्यास

    न्यूयार्क ! दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने अगले वर्ष ब्राजीलियाई शहर रियो डी जनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के बाद संन्यास लेने की अपनी पूर्व घोषणा में संशोधन किया है। बोल्ट ने कहा है कि वह लंदन की मेजबानी में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 के बाद संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं।...

    न्यूयार्क !  दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने अगले वर्ष ब्राजीलियाई शहर रियो डी जनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के बाद संन्यास लेने की अपनी पूर्व घोषणा में संशोधन किया है। बोल्ट ने कहा है कि वह लंदन की मेजबानी में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 के बाद संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। 29 वर्षीय बोल्ट ने सोमवार से रियो2016 के लिए तैयारी शुरू करने की घोषणा की। समाचार पत्र 'डेली मेल' के वेब पोर्टल पर बुधवार को बोल्ट के हवाले से कहा गया है, "मैं 12 अक्टूबर से रियो ओलम्पिक-2016 के लिए तैयारी शुरू करूंगा। यह मेरे करियर का आखिरी ओलम्पिक होगा।" बोल्ट ने कहा, "मुझे एक बार और विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना चाहिए, लेकिन अभी मैं इसे लेकर असमंजस में हूं कि संन्यास के बाद मैं क्या करूंगा। कुछ लोगों का कहना है कि मुझे अभिनय में हाथ आजमाना चाहिए, लेकिन मेरे खयाल से मैं खेलों से ही जुड़ा रहूंगा। अभी मुझे विचार करना है कि मैं क्या-क्या कर सकता हूं।" पांच बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का अवार्ड जीत चुके बोल्ट ने पहली बार खुलासा किया कि पूर्व कोच पाब्लो मैकनील ने उन्हें पहली बार रेस में आने की सलाह दी थी। बोल्ट ने कहा, "मैंने सबसे पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मैं तेज गेंदबाज था। तबी मुझे मैकनील ने फील्ड एवं ट्रैक आजमाने की सलाह दी और मैंने इसे अपनाने का निश्चय कर लिया।"


अपनी राय दें