• ओवैसी की गिरफ्तारी का आदेश, प्रधानमंत्री को 'जालिम' और 'शैतान' कहना पड़ेगा महंगा

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देकर विवादों में आए आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की बिहार के किशनगंज में गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अख्तरुल इमान के लिए चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया था।...

     भड़काऊ भाषण मामला नई दिल्ली !    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देकर विवादों में आए आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की बिहार के किशनगंज में गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं।  अकबरुद्दीन ओवैसी ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अख्तरुल इमान के लिए चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। अकबरुद्दीन ने गुजरात दंगों में कथित रूप से शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'जालिमÓ और 'शैतान' कहा था। किशनगंज के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बुधवार को बताया, ओवैसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में चुनाव आयोग के निर्देश पर कोचाधामन थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने कहा, इस प्राथमिकी के तहत कारवाई करते हुए गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है। उल्लेखनीय है कि अकबरुद्दीन एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं।  एआईएमआईएम बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है।


अपनी राय दें