• 10 हजार लोगों को एलओसी परमिट से इंकार

    श्रीनगर ! जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने बुधवार को कहा कि 10 हजार से अधिक लोगों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से होकर यात्रा करने की इजाजत अभी नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि भारत के नियंत्रण वाले कश्मीर में 1,179 एलओसी परमिट सत्यापन के विभिन्न चरणों में लंबित पड़े हुए हैं।...

    श्रीनगर !   जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने बुधवार को कहा कि 10 हजार से अधिक लोगों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से होकर यात्रा करने की इजाजत अभी नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि भारत के नियंत्रण वाले कश्मीर में 1,179 एलओसी परमिट सत्यापन के विभिन्न चरणों में लंबित पड़े हुए हैं। उन्होंने एक लिखित जवाब में कहा कि भारतीय नागरिकों की एलओसी परमिट के लिए 1,179 अर्जियां और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तानी नागरिकों की 2,736 अर्जियां अभी जांच के लिए लंबित पड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि 7,157 पासपोर्ट भी जांच के लिए लंबित पड़े हुए हैं। सईद ने कहा कि इस साल 17 सितंबर तक एलओसी से होकर यात्रा के लिए 5,675 भारतीय नागरिकों और 5,087 पाक कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान के नागरिकों को इजाजत नहीं दी गई है। ये सभी लोग मौजूदा नीति के दायरे में नहीं आते। उन्होंने अनुमति नहीं देने की वजह का खुलासा नहीं किया। एलओसी से होकर कश्मीर के दोनों तरफ आने-जाने के लिए बस सेवा की शुरुआत अप्रैल 2005 में हुई थी। मकसद था कि कश्मीर और पाक के कब्जे वाले कश्मीर के लोग अपने रिश्तेदारों से आपस में मिल सकें।


अपनी राय दें