• कुछ दुखद घटनाएँ समाज की शांति, सौहार्द, एकता के ताने-बाने को नुक्सान नहीं पहुंचा सकती - नक़वी

    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने अप्रत्यक्ष रूप से दादरी हत्याकांड की आलोचना की है, पर वे इस मसले पर कुछ साफ-साफ बोलने से बचे हैं। उन्होंने कहा है कुछ दुखद घटनाएँ समाज की शांति, सौहार्द, एकता के ताने-बाने को नुक्सान नहीं पहुंचा सकती। ...

    मोदी सरकार के आने के बाद अल्पसंख्यकों में विश्वास का माहौल बना- नक़वी

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने अप्रत्यक्ष रूप से दादरी हत्याकांड की आलोचना की है, पर वे इस मसले पर कुछ साफ-साफ बोलने से बचे हैं। उन्होंने कहा है कुछ दुखद घटनाएँ समाज की शांति, सौहार्द, एकता के ताने-बाने को नुक्सान नहीं पहुंचा सकती।

    श्री नकवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद अल्पसंख्यकों में विश्वास का माहौल बना है, कुछ "वोट के सौदागरों" को यह सकारात्मक माहौल हजम नहीं हो रहा है।

    नक़वी ने आज नई दिल्ली में मुस्लिम समाज के धार्मिक नेताओं, उलेमाओं और अन्य लोगो से भेंट कर अल्पसंख्यकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और इसकी जानकारी अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर दी।


    नक़वी ने कहा "नफरत की पेशेवर पाखंडी पॉलिटिक्स" को समाज की एकता और सौहार्द की ताकत से परास्त करना होगा।

    उन्होंने कहा अल्पसंख्यकों के धार्मिक, सामाजिक अधिकार सुरक्षित। कुछ दुखद घटनाएँ समाज की शांति, सौहार्द, एकता के ताने-बाने को नुक्सान नहीं पहुंचा सकती।

     

अपनी राय दें