• कोलकाता में मेट्रो रेल सेवा बाधित

    कोलकाता । कोलकाता में आज सुबह तकनीकी खामी की वजह से मेट्रो रेल सेवाएं बाधित रहीं। एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 6.45 बजे कवि सुभाष स्टेशन (दक्षिण कोलकाता) से शुरू हुई गैर-एसी रेक सुबह 7.20 बजे के आसपास पार्क स्ट्रीट स्टेशन पर रोक दी गई। मेट्रो रेल के एक प्रवक्ता ने कहा, "मेट्रो की पांच बोगियां सुरंग के अंदर और तीन बाहर थीं, उसी दौरान ड्राइवर ने पटरियों से एक चिंगारी निकलती देखी। सभी यात्रियों को मेट्रो से बाहर निकाला गया और सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं।" प्रवक्ता ने कहा कि मेट्रो रेल सेवा जल्द बहाल होगी।...

    कोलकाता । कोलकाता में आज सुबह तकनीकी खामी की वजह से मेट्रो रेल सेवाएं बाधित रहीं। एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 6.45 बजे कवि सुभाष स्टेशन (दक्षिण कोलकाता) से शुरू हुई गैर-एसी रेक सुबह 7.20 बजे के आसपास पार्क स्ट्रीट स्टेशन पर रोक दी गई। मेट्रो रेल के एक प्रवक्ता ने कहा, "मेट्रो की पांच बोगियां सुरंग के अंदर और तीन बाहर थीं, उसी दौरान ड्राइवर ने पटरियों से एक चिंगारी निकलती देखी। सभी यात्रियों को मेट्रो से बाहर निकाला गया और सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं।" प्रवक्ता ने कहा कि मेट्रो रेल सेवा जल्द बहाल होगी।


अपनी राय दें