• दादरी मामले में और जानकारी मांगेगा गृह मंत्रालय

    नयी दिल्ली ! केन्द्रीय गृह मंत्रालय को उत्तर प्रदेश के दादरी के बिसाहाड़ा गांव में भीड़ द्वारा पिछले सप्ताह एक व्यक्ति की पीट -पीट कर हत्या करने के मामले में राज्य सरकार की रिपोर्ट मिल गयी है हालांकि इसमें किसी तरह का निष्कर्ष नहीं निकाला गया है।...

    नयी दिल्ली !   केन्द्रीय गृह मंत्रालय को उत्तर प्रदेश के दादरी के बिसाहाड़ा गांव में भीड़ द्वारा पिछले सप्ताह एक व्यक्ति की पीट -पीट कर हत्या करने के मामले में राज्य सरकार की रिपोर्ट मिल गयी है हालांकि इसमें किसी तरह का निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कल शाम यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी थी। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह लगता है कि मंत्रालय रिपोर्ट में मिली जानकारी से संतुष्ट नहीं है और इसके बारे में राज्य से और जानकारी मांगी जा सकती है। गत 28 सितम्बर को हुई इस घटना के बारे में गृह मंत्रालय ने 1 अक्टूबर को राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक समुदाय के कुछ लोग रात साढे दस बजे अखलाक नाम के व्यक्ति के घर में घुस गये और प्रतिबंधित पशु की हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी तथा उसके बेटे दानिश की पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां अखलाक को मृत घोषित किया गया। इस घटना के सिलसिले में में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें से 8 को गिरफ्तार किया जा चुका है। रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में भी बताया गया है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी दी गयी है। पुलिस की तैनाती तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए उठाये जा रहे कदमों का भी रिपोर्ट में उल्लेख है।


अपनी राय दें