• स्पोर्ट्स स्कूल से सात छात्र निष्कासित

    सोनीपत ! हरियाणा के राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय में करीब तीन सप्ताह पहले दो छात्र गुटों में हुए झगड़े के मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उपायुक्त एवं स्कूल के प्राचार्य राजीव रतन ने आज सात विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा छह छात्रों को निलंबित कर उन पर जुर्माना भी लगाया गया है।...

    सोनीपत !   हरियाणा के राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय में करीब तीन सप्ताह पहले दो छात्र गुटों में हुए झगड़े के मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उपायुक्त एवं स्कूल के प्राचार्य राजीव रतन ने आज सात विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा छह छात्रों को निलंबित कर उन पर जुर्माना भी लगाया गया है। हरियाणा के एकमात्र खेल विद्यालय में 16 सितंबर की सुबह दो छात्र गुटों के बीच में मारपीट में दोनों ही गुटों से 11 विद्यार्थी घायल हो गए थे। चोटिल हुए विद्यार्थियों को स्कूल परिसर स्थित अस्पताल में ही उपचार दिलवाया गया था। झगड़े का कारण घटना से तीन दिन पहले हुई झड़प को बताया गया था। जिसमें स्कूल में मिल्क ब्रेक के दौरान दसवीं व 12वीं कक्षा के दो छात्रों में किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। स्कूल में दो छात्र गुटों के बीच हुए संघर्ष ने स्कूल की लचर व्यवस्था को उजागर कर दिया था। मामले पर पर कार्रवाई करते हुए उपायुक्त एवं स्कूल के प्राचार्य राजीव रतन ने जांच के निर्देश दिए थे। जांच के लिये गठित समिति की रिपोर्ट आने के बाद उपायुक्त ने कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उन्होंने सात विद्यार्थियों को जहां निष्कासित कर दिया, वहीं छह को अलग-अलग समायावधि के लिए निलंबित किया गया है। उन पर जुर्माना भी लगाया है। मामले सभी पहलुओं से की गई जांच के बाद उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की गई है। समिति ने विद्यार्थियों की जांच रिपोर्ट, उनका पूर्व रिकार्ड व सीसीटीवी की फुटेज और व्यक्तिगत सुनवाई के बाद निर्णय लिया गया है। सीसीटीवी रिकार्डिंग को काफी अहम माना गया है।


अपनी राय दें