• दादरी कांड में तीन नेताओं के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश

    नयी दिल्ली ! दादरी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला न्यायाधिश को अपनी रिपोर्ट भेज दी है । पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा , भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक संगीत सोम, बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी पर बिसाहड़ा गांव की यात्रा के दौरान धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाया है ।...

    नयी दिल्ली !   दादरी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला न्यायाधिश को अपनी रिपोर्ट भेज दी है । पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा , भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक संगीत सोम, बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी पर बिसाहड़ा गांव की यात्रा के दौरान धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाया है । दादरी के बिसाहड़ा गांव में ही पिछले सप्ताह गोवध की अफवाह के बाद उग्र भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी थी । रिपोर्ट में तीनों नेताओं के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की गई है । गौतम बुद्ध नगर जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने कहा “ नेताओं को केवल पीड़ीत के परिजनों से मिलने की अाज्ञा दी गई थी लेकिन उन्होंने जनसभाओं को भी संबोधित किया । ” उन्होंने कहा कि अन्य नेताओं ने भी उस गांव का दौरा किया लेकिन उन्होंने जनसभा को संबोधित नहीं किया । इससे पहले हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष उपेन्द्र तोमर के खिलाफ़ धारा 153 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई । ताेमर पर वहां की एक मंदिर में कथित तौर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है ।


अपनी राय दें