• आंध्र में तेदेपा के तीन नेताओं का अपह्रण

    विशाखापत्तनम ! आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में प्रतिबंधित माआेवादी संगठन ने तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) के तीन नेताओं का कथित तौर पर अपह्णण कर लिया है । इस घटना से जिले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है । पुलिस के अनुसार माअोवादियों ने तेदेपा के तीन नेताओं का अपह्रण कल देर शाम को ही कर लिया लेकिन मामला आज सुबह प्रकाश में आया ।...

    विशाखापत्तनम !   आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में प्रतिबंधित माआेवादी संगठन ने तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) के तीन नेताओं का कथित तौर पर अपह्णण कर लिया है । इस घटना से जिले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है । पुलिस के अनुसार माअोवादियों ने तेदेपा के तीन नेताओं का अपह्रण कल देर शाम को ही कर लिया लेकिन मामला आज सुबह प्रकाश में आया । अगवा किये गये नेताअो में ममिदी बालया पादल के अध्यक्ष जीके वीधि मंडल , तेदेपा के जिला कार्यकारी सदस्य मुक्तला महेश और तेदेपा के जन्मभूमि समिति के सदस्य शाामिल है । जिला पुलिस अधीक्षक कोण प्रवीण ने यूनीवार्ता को बताया “हमने खबर की पुष्टि की है और ऐसी संभावना है कि माओवादी उन्हें पूर्वी गोदावरी जिले के जंगलों की ओर ले जा सकते है । हम माओवादियों की मांग की प्रतीक्षा कर रहे है । ” राज्य में माओवादियों नेआंध्र ओडिशा सीमा पर सात अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक बंध की घोषणा की है ।


अपनी राय दें