• सरकार ने बीफ बिक्री पर रोक हटाने के आदेश का किया स्वागत

    श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर में बीफ की बिक्री पर जारी रोक को दो महीने के लिए टालने के फैसले का राज्य सरकार ने स्वागत किया है । राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अखतर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला राज्य सरकार के लिये राहत लेकर आई है ।...

    श्रीनगर  !   जम्मू-कश्मीर में बीफ की बिक्री पर जारी रोक को दो महीने के लिए टालने के फैसले का राज्य सरकार ने स्वागत किया है । राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अखतर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला राज्य सरकार के लिये राहत लेकर आई है । श्री अखतर ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश को दो महीने के लिये निलंबित करना राज्य सरकार के लिये एक राहत है । उच्च न्यायलय ने पिछले महीने पुलिस को न्यायलय के फैसले को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया था । शिक्षा मंत्री ने कहा कि मामला संवेदनशील है और विधानसभा में इस पर आम सहमति बनाने की जरुरत है । उन्होंने कहा “ हम मामले पर सावधानी बरत बरत रहे है और ऐसा कुछ भी नहीं किया जायगेा जिस्से कि राज्य के नागरिकों में गलत धारणा जाती हो । ” उल्लेखनीय है कि गत आठ सितंबर को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने बीफ की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था। राज्य सरकार उच्च न्यायालय की जम्मू एवं श्रीनगर पीठों के अलग-अलग फैसलों के स्पष्टीकरण को लेकर शीर्ष अदालत पहुंची है। उच्च्तम न्यायालय ने जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को निर्देश दिया कि वह राज्य सरकार की आपत्तियों के लिए तीन-सदस्यीय पीठ का गठन करे।


अपनी राय दें