• पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया

    हरारे ! पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया...

    हरारे !   पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और जिम्बाब्वे की पारी 38.5 ओवरों में 161 रनों पर समेट दी। इसके बाद 34 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर बिना किसी परेशानी के यह आसान सा लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए पदार्पण श्रृंखला खेल रहे स्पिन गेंदबाज बिलाल आसिफ ने करियर के दूसरे ही मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। बिलाल पाकिस्तान के लिए पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे और उन्होंने इस दौरान मात्र 25 रन दिए। इमाद वसीम ने भी तीन विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाजों रिचमंड मुटुंबमी (67) और चामू चिभाभा (48) सर्वोच्च स्कोरर रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ अंत तक नाबाद रहे ल्यूक जोंगवे (नाबाद 16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बेहतरीन गेंदबाजी के बाद बिलाल (38) ने बल्लेबाजी में अपनी प्रतिभा साबित की और अहमद शहजाद (32) के साथ पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। असद शफीक (नाबाद 38) ने शोएब मलिक (नाबाद 34) के साथ 58 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को जीत तक पहुंचाया। बिलाल को उनके नायाब योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि मलिक मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।


अपनी राय दें