• कश्मीर मुठभेड़ : 4 जवान शहीद, आतंकवादी मारा गया

    श्रीनगर ! जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को हुई दो मुठभेड़ों में चार जवान शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी मारा गया। सेना ने एक बयान में बताया कि राजवार इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए। लोलाब इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।...

    श्रीनगर !   जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को हुई दो मुठभेड़ों में चार जवान शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी मारा गया। सेना ने एक बयान में बताया कि राजवार इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए। लोलाब इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, "आज (सोमवार) कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हाफरूड़ा के जंगलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए।" उन्होंने बताया, "इससे पहले कुपवाड़ा जिले के दारपोरा गांव में आज सुबह (सोमवार) एक आंतकवादी को मार गिराया गया था।" उन्होंने कहा, "एलओसी के पास मुठभेड़ में शामिल आतंकवादियों के इस समूह ने हाल ही में कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी।" सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में सूचना मिली थी कि राजवार इलाके में हाफरूड़ा जंगलों में आतंकवादी छिपे हुए हैं। सेना और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने इनके खिलाफ रविवार शाम संयुक्त अभियान शुरू किया। आधी रात के समय आतंकियों के छिपने की जगह तक सुरक्षाकर्मी पहुंच गए। इसी बीच आतंकियों ने गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि लोलाब में भी आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। एक अधिकारी ने बताया, "मुठभेड़ की दोनों जगहों पर अतिरिक्ति सुरक्षा बल भेजे गए हैं। इलाके को घेर लिया गया है। अभियान जारी है।"


अपनी राय दें