• मप्र के मंत्री ने निर्वाचन आयोग को दिया गलत ब्योरा : कांग्रेस

    भोपाल ! मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथपत्र में संपत्ति का गलत ब्योरा देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ...

    भोपाल !  मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथपत्र में संपत्ति का गलत ब्योरा देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस इकाई के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के खुरई विधानसभा से चुनाव लड़ा था, उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जो संपत्ति का ब्योरा दिया था, उसमें करोड़ों रुपये कीमत की जमीन का ब्योरा छुपाया गया है। कांग्रेस की ओर से उस भूमि के दस्तावेज भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए हैं, जिसका ब्योरा उन्होंने नामांकन के समय नहीं दिया था। कांग्रेस ने मंत्री के इस कृत्य को अपराध करार देते हुए मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। उल्लेखनीय है कि फॉर्म-26 में कोई भी असत्य सूचना देना या छुपाना अपराध है। ऐसा करने पर छह महीने की कैद, जुर्माना या दोनों सजा का प्रावधान है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे दस्तावेजों के माध्यम से बताया है कि जिस भूमि का मंत्री ने चुनाव के शपथपत्र में उल्लेख नहीं किया है, उस भूमि का बाजार मूल्य करोड़ों रुपये है। कांग्रेस ने मंत्री सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई शिकायत और संपत्ति से संबंधित सौंपे गए दस्तावेजों के संदर्भ में मंत्री भूपेंद्र सिंह का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया, मगर वह उपलब्ध नहीं हुए।


अपनी राय दें