• ग्वालियर में एसएससी परीक्षा दे रहे 5 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए

    ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से अर्ध सैनिक बल की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में पांच फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं, जो वास्तविक परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। इस रैकेट ने परीक्षार्थियों से 50 हजार रुपये प्रति छात्र के हिसाब से परीक्षा में पास कराने का ठेका लिया था। एसएससी ने रविवार को अर्ध सैनिक बल में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा के केंद्र ग्वालियर में भी थे। ...

    ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से अर्ध सैनिक बल की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में पांच फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं, जो वास्तविक परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। इस रैकेट ने परीक्षार्थियों से 50 हजार रुपये प्रति छात्र के हिसाब से परीक्षा में पास कराने का ठेका लिया था। एसएससी ने रविवार को अर्ध सैनिक बल में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा के केंद्र ग्वालियर में भी थे।


    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने  बताया कि मुरार क्षेत्र के परीक्षा केंद्र कन्या विद्यालय में एक परीक्षार्थी की फोटो के मिलान में कुछ गड़बड़ी पाई गई और वह अन्य जानकारी भी सही नहीं दे पाया, जिससे शक बढ़ गया। उसके बाद उससे की गई पूछताछ में हकीकत सामने आई कि वह वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर फिर उससे पूछताछ की और उससे मिली जानकारी के आधार पर चार अन्य ऐसे फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस परीक्षा में पास कराने के एवज में 50 हजार रुपये प्रति छात्र के हिसाब से सौदा किया था। पकड़े गए आरोपियों में से चार ऐसे हैं, जो एक ही वर्ग के हैं और वे स्वयं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इन आरोपियों के पास से फर्जी मतदाता पहचान-पत्र, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि तमाम फर्जी दस्तावेज मुरैना से बनवाए गए हैं, इसलिए पुलिस मुरैना में उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद की है। पुलिस को आशंका है कि पकड़े गए आरोपियों के तार किसी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। 

अपनी राय दें