• बंगाल : 3 नगर निकायों की मतगणना स्थगित

    कोलकाता पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को तीन नगर निकायों में मतगणना अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। आयोग को यह निर्णय मतदान के दौरान हिंसा और धांधली के आरोपों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण लेना पड़ा।...

    कोलकाता !   पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को तीन नगर निकायों में मतगणना अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। आयोग को यह निर्णय मतदान के दौरान हिंसा और धांधली के आरोपों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण लेना पड़ा। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, "हमें कुछ आरोप प्राप्त हुए हैं, लिहाजा हमने मतगणना स्थगित करने का निर्णय लिया है। हमने अपने वेब कैमरों में भी कुछ घटनाएं देखी हैं। हमें मतदान अधिकारियों से एसएमएस के जरिए भी कुछ जानकारियां प्राप्त हुई हैं। इसलिए हमने तय किया है कि हम इन्हें गहनता के साथ देख सकते हैं।" बिधाननगर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम और पूर्व के बाली नगरपालिका और अब हावड़ा नगर निगम में शामिल कर दिए गए वार्डो से हिंसा और अनियमितता के आरोप प्राप्त हुए हैं। यहां शनिवार को मतदान हुए थे। बिधाननगर में हुई हिंसा में 17 पत्रकार, फोटो पत्रकार और टीवी कैमरामैन घायल हुए थे। जबकि एक टीवी चैनल की महिला संवाददाता को गुंडो ने दुष्कर्म की धमकी दी थी। इन गुंडों को कथित रूप से सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है।


अपनी राय दें