• कश्मीर में मुठभेड़, 2 पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

    श्रीनगर ! जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए। दोनों पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से थे। पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पुलवामा में त्राल कस्बे के पास हरि गांव में राज्य पुलिस के एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की गई। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।...

    श्रीनगर !   जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए। दोनों पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से थे। पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पुलवामा में त्राल कस्बे के पास हरि गांव में राज्य पुलिस के एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की गई। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा कि एसओजी और 42 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए जमकर गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया, "जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से संबंधित दो आतंकवादी मारे गए हैं। उनकी पहचान बर्मी और आदिल पठान के रूप में हुई है। दोनों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से थे।" उन्होंने बताया कि अन्य आतंकवादियों के लिए इलाके की तलाशी जारी है।  


अपनी राय दें