• फ्रांस में तूफान, बाढ़ में 16 मरे

    पैरिस ! फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आए भीषण तूफान और उसके बाद आई बाढ़ से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने रविवार को कहा, "बुधवार को प्राकृतिक आपदा की घोषणा की जाएगी।"...

    पैरिस !  फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आए भीषण तूफान और उसके बाद आई बाढ़ से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने रविवार को कहा, "बुधवार को प्राकृतिक आपदा की घोषणा की जाएगी।" भूमध्यसागर के तट पर बसे और इटली की सीमा से लगे फ्रें च रिवेरा में शनिवार शाम भारी बारिश हुई। फ्रांस के नाइस शहर में औसत वार्षिक बारिश का 10 फीसदी दो दिनों में ही हो चुकी है। उफनती ब्रेग नदी का पानी नजदीक के शहरों तक पहुंच गया। केन्स शहर में 180 मिमी और मैंडलियू ला नैपोले में 160 मिमी बरसात हुई, जिसके कारण 35,000 से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई। बचे हुए लोगों को इलाके से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 450 बचावकर्मी और तीन हॉलीकॉप्टर घटना स्थल के उन हिस्सों तक पहुंच चुके हैं, जहां पहुंचना मुश्किल था।


अपनी राय दें