• नीतीश ने प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर कसा तंज

    पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरों पर तंज कसते हुए कहा कि देश के 614 जिलों में से 302 जिले सूखाग्रस्त हैं और प्रधानमंत्री विदेश दौरा कर बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में कृषि मंत्री कहां हैं?...

    केंद्रीय कृषि मंत्री पर भी साधा निशाना नीतीश ने प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर कसा तंज पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरों पर तंज कसते हुए कहा कि देश के 614 जिलों में से 302 जिले सूखाग्रस्त हैं और प्रधानमंत्री विदेश दौरा कर बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में कृषि मंत्री कहां हैं? इससे पहले मुख्यमंत्री ने आरक्षण के मामले को लेकर मोदी पर हमला बोला।  आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में मोदी जी की रैली में आरक्षण के मुद्दे पर मोहन भागवत के बयान पर चुप्पी लोगों के इस संदेह को बल देती है कि उनकी सरकार राष्टï्रीय स्वयंसेवक संघ के दबाव में आरक्षण व्यवस्था पर पुनर्विचार कर रही है।


     

अपनी राय दें